IIT Baba : महाकुंभ में IIT baba के नाम से फेमस अभय सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह हाल ही में अपनी दाढ़ी कटा ली है, अब वह बिल्कुल क्लीन शेव हो गए हैं।
IIT Baba
IIT Baba : प्रयागराज महाकुंभ में IIT baba के नाम से फेमस अभय सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनका बदला हुआ स्वरूप है, दरअसल महाकुंभ में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह हाल ही में अपनी दाढ़ी कटा ली है, अब वह बिल्कुल क्लीन शेव हो गए हैं, हालांकि उन्होंने अभी भी अपने बालों से छेड़छाड़ नहीं की है वह अभी भी लंबे हैं।
Watch more👉👉👉👉 Sonarika Bhadoria loves to wear saare
वही baba का यह बदला हुआ स्वरूप देख उनके चाहने वालों को उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है, इस पर अभय सिंह का कहना है कि वह हर कुछ दिनों बाद अपने स्वरूप को बदलते रहते हैं, फिलहाल उनका नया लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जब baba से पूछा गया कि वह क्लीन शेव हो गए तो उन्होंने इसका उत्तर देते हुए बताया कि पहले बताए थे कि वह जल्दी ही अपना लुक बदलने वाले हैं।
Watch more 👉👉👉👉 Train Stunt Man : हाथ छुटा और खेल खत्म