Site icon

Punjab vs Tamilnadu Kabaddi मैच में महिला खिलाड़ियों पर चले लात-घुसे

Punjab vs Tamilnadu Kabaddi मैच में महिला खिलाड़ियों पर चले लात-घुसे

Punjab vs Tamilnadu Kabaddi मैच में महिला खिलाड़ियों पर चले लात-घुसे

Punjab vs Tamilnadu Kabaddi: पंजाब के बठिंडा में इंटर यूनिवर्सिटी इवेंट के दौरान तमिलनाडु की महिला कबड्डी खिलाड़ियों पर अचानक हमला हो गया, इस दौरान महिला खिलाड़ियों पर लात घुसे चलने लगे, इस दौरान मैच में जमकर बवाल हुआ।

Watch more👉👉👉👉 Tripti Dimri Behind the Camera

Punjab vs Tamilnadu Kabaddi…. Tamilnadu players attack on Punjab players : पंजाब के बठिंडा में इंटर यूनिवर्सिटी इवेंट के दौरान तमिलनाडु की कबड्डी महिला खिलाड़ियों पर 24 जनवरी (शुक्रवार) को मैच के दौरान अचानक हमला हो गया। बताया जा रहा है कि कबड्डी मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम ने महिला खिलाड़ियों पर हमला किया

थोड़ी ही देर में अन्य लोग भी उसे हमले में शामिल हो गए इस दौरान जमकर बवाल हुआ यहां तक की वहां रखी कुर्सियां भी तोड़ दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक मैच रेफरी एक फैसले से खिलाड़ी नाखुश  होने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई थी।

बता दें कि मदर टैरेसा यूनिवर्सिटी पेरियार यूनिवर्सिटी,अलगग्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर यूनिवर्सिटी जैसे विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एथलीट नांर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी एंड ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी महिला चैंपियनशिप 2024 25 में हिस्सा ले रहे थे।

Watch more 👉👉👉👉 Train Stunt Man : हाथ छुटा और खेल खत्म

Punjab vs Tamilnadu Kabaddi : फाउल अपील को लेकर हुआ था विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों पर हमला होने के बाद दरभंगा विश्वविद्यालय के साथ मैच के दौरान मदर टेरेसा विश्वविद्यालय के खिलाफ फाउल अटैक के कारण विवाद शुरू हो था, कबड्डी मैच के रेफरी मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला किया उसके बाद खिलाड़ी फाउल की अपील पर बहस शुरू कर दिए इसके बाद यह विवाद बढ़ता चला गया और इतना बढ़ गया की मैच के दौरान ही मार पिटाई की नौबत आ गई।

Exit mobile version