Site icon

Amul Price Drop: देशभर में आज से Amul दूध 1 रुपया सस्ता, जानिए कितना हुआ दाम में कटौती

Amul Price Drop

Amul Price Drop



Amul Price Drop: मूल दूध के दाम में कटौती की गई है, अमूल ने पूरे देश में जाम घटा दिया है, आज से देशभर में अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल दूध के दामों में एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कटौती की है!

Amul Price Drop: आमजन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, जहां अमूल दूध में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था, वहीं अब राहत की खबर आ रही है, दरअसल अमूल दूध के दाम में कटौती की गई है, अमूल ने पूरे देश में जाम घटा दिया है, बताया देें कि अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल दूध के दामों में एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कटौती की है।

पिछले काफी समय से सभी कंपनियों ने दूध के दामों में इजाफा किया था, जिससे आमजन के जेब पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा था, कहां जा रहा है कि अब अमूल कंपनी ने दूध के दामों में कटौती करने के बाद अन्य कंपनियों पर पर दाम में कटौती करने का दबाव बढ़ेगा।

Read more👉👉👉👉Tripti Dimri Behind the Camera

Amul Price Drop : उपभोक्ताओं को राहत- MD

अमूल के MD का कहना है कि यह कटौती एक केवल 1 लीटर के पैकेट पर किया गया है, 500 मीली के पैकेट पर पिछला रेट की लागू रहेगा। उपभोक्ताओं को राहत देना इसका मुख्य उद्देश्य है,और इस कटौती से दूध की खपत भी बढ़ेगी।

दूध का नामपुरानी कीमतनई कीमत
अमूल गोल्ड66/लीटर 65/लीटर
अमूल टी स्पेशल62/लीटर 61/लीटर
अमूल फ्रेश54/लीटर53/लीटर

Watch more👉👉👉👉 Peoples Eat Snake : क्या आपने खाया है कभी सांप 😱😱

Google Map : गूगल मैप के सहारे नेपाल जा रहे दो फ्रांस के टूरिस्ट बरेली में भटके रास्ता

Punjab vs Tamilnadu Kabaddi मैच में महिला खिलाड़ियों पर चले लात-घुसे

IIT Baba : एक बार फिर से चर्चा में IIT baba, इस बार क्लीन शेव को लेकर बढ़ी चर्चा

Kumbh 2025 : बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर

Exit mobile version