TV Actres Sapna के बेटे Sagar का Murder बरेली में टीवी अभिनेत्री सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने नशीली पदार्थ खिलाकर सागर की हत्या कर दी है। बेटे की मौत की खबर सुनकर अभिनेत्री मुंबई से सीधा बरेली पहुंची इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों के साथ शव को सड़क पर रखकर डेढ़ घंटे तक रोज प्रदर्शन किया, इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
TV Actres Sapna के बेटे Sagar का Murder बरेली में टीवी अभिनेत्री सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने नशीली पदार्थ खिलाकर सागर की हत्या कर दी है।उत्तर प्रदेश के बरेली की इज्जत नगर थाना क्षेत्र के अदलकियां गांव में मंगलवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक टीवी सीरियल अभिनेत्री सपना सिंह के 14 साल के बेटे को उसके दो दोस्तों ने नशीली पदार्थ खिलाया था जिससे उसकी मौत हो गई बेटे की मौत की खबर सुनकर अभिनेत्री मुंबई से सीधा बरेली पहुंच रोष प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने बताया कि सागर शनिवार को स्कूल गया था लेकिन देर शाम वापस नहीं लौटने पर पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बता दे कि अब इतना सपना सिंह का 14 वर्षीय बेटा सागर शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के साथ रहता था वह एक निजी स्कूलों में पढ़ाई करता था सागर का साहू रविवार सुबह बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के अदलकियां गांव के पास लावारिस तौर पर मिला। जिसके पास इज्जत नगर पुलिस ने अज्ञात शव तौर पर उसका पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद सोमवार को परिजनों ने अज्ञात शो की पहचान की फिर पता लगा कि सागर की हत्या हो चुकी है।
दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
TV Actres Sapna के बेटे Sagar का Murder पुलिस ने सागर के लापता होने पर परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। वही सोमवार को अज्ञात सो की पहचान होने के बाद पुलिस ने सागर के दोस्त अनुज व सनी से पूछताछ कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछा करने पर बताया गया कि उन लोगों ने साथ में ड्रग्स और शराब पी थी कॉकटेल से सागर को ओवरडोज हो गई ,और वह सड़क पर गिर गया,जिससे वह दोनों घबरा गए और उसे सड़क से खींचकर खेत में डालकर वहां से फरार हो गए। आरोपियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि इससे सागर की मौत हो जाएगी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले है जिसमें दोनों दोस्त सागर को खींच कर ले जाते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी गई है।
बेटे का शव देख सपना हुई बेहोश:
TV Actres Sapna के बेटे Sagar का Murder बेटे की मौत की खबर सुनते ही अभिनेत्री सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटी तो बेटे का शव को देखकर सड़क पर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दी, इसके चलते दोनों सड़कों पर लंबा जाम लग गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर सीओ फरीदपुर के समझाने पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि अभिनेत्री सपना क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो समेत कई अच्छी सीरियल में काम कर चुकी है।