Chhaava Movie Release Date out: अभिनेता विकी कौशल और रश्मिका मंडाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म Chhaava इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की रोल में नजर आ रहे हैं तो वहीं अभिनेत्री रश्मिका मंडाना महारानी येसूबाई की भूमिका में दिखाई देंगी। बीते दिन मेकर्स ने रश्मिका का पहला लुक रिलीज कर दिया है
जिसके बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर और चर्चा भी बढ़ गई है। शादी की नई पोस्ट में एक्ट्रेस महारानी लुक में काफी अच्छी लग रही है, महारानी येसूबाई के किरदार में रश्मिका का अंदाज काफी अलग लग रहा है, जिससे फैंस उनको काफी पसंद कर रहे हैं।
महारानी लुक में रश्मिका को फैंस कर रहे अधिक पसंद :

Chhaava Movie Release Date out: अगर बात करें रश्मिका के लुक की तो पोस्ट में वह लाल साड़ी माथे पर बिंदी और हैवी ज्वेलरी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, नाक में नथ और सर पर पल्लू ने उनके इस शाही अंदाज में और भी खूबसूरत बना दिया है,उनका एक ट्रेडिशनल लुक किसी महारानी की तरह दिख रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Check 👉👉👉👉 Wamika Gabbi की आंखों का कोई जवाब नहीं, आप भी देखें
इस दिन से सिनेमाघर में देख सकेंगे फिल्म छावा :
Chhaava Movie Release Date out : फैंस लिए एक अच्छी खबर निकल के सामने आ रही है, बता दें कि पहले फिल्म का पहला टीजर रिलीज होने के बाद ही छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है, वहीं फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हो चुका है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म Chhaava को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं, वही फिल्म को मेडॉक्स से प्रोड्यूस किया है।
Check 👉👉👉👉इंदौर की मोनालिसा महाकुंभ में हुई परेशान
Pingback: Mahira Sharma Killed in Saare - Glamourthenewsnoodle
Pingback: Tripti Dimri Behind the Camera - Glamourthenewsnoodle