Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली प्रमुख सूचकांक Nifty 50 में 350 से अधिक अंकों की गिरावट आई और यह 23,000 के स्तर को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है ।
Stock Market Crash: भारत के शेयर बाजार में 21 जनवरी (मंगलवार) को भारी गिरावट आई है। मंगलवार तोप 3 बजे तक sensex 1200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 75,800 के level पर कारोबार कर रहा है, वहीं Nifty 300 अंकों से ज्यादा नीचे गिर चुका है।
बता दे कि मंगलवार को शुरुआती तेजी के दौरान sensex और Nifty दोनों ही तेजी से आगे बढ़ते नजर आए थे लेकिन बाद में इनमें गिरावट आ गई, अचानक से पैनिक सेलिंग बढ़ गई और तेज गिरावट होने लगी। इसके पीछे कंपनियों के तिमाही परिणामों पर आया नकारात्मक असर है। आइए जानते हैं अचानक शेयर बाजार गिर गया।
विदेशी निवेशकों के जाने से शेयर हुआ कमजोर :
21 जनवरी (मंगलवार) को जोमैटो का sensex की गिरावट में 170 अंकों का योगदान रहा है इसके शेयरु में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, वहीं जोमैटो की दिसंबर तिमाही में Net प्रॉफिट में लगातार सालाना 57 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। वहीं हैवीवेट जैसे रिलायंस, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई की कुल गिरावट में संयुक्त तौर पर 311 अंकों में गिरावट लेकर आई है।
हैवीवेट कंपनियों के stack में आई गिरावट :
शेयर बाजार में गिरावट का एक मुख्य कारण विदेशी निवेशकों (Flls) का भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकालना है, इस बिकवाली का असर कई शेयरों पर पड़ा है, विदेशी निवेशकों के जाने से बाजार काफी कमजोर हुआ है।
Check👉👉👉👉 An astonishing video from the Prayagraj Mahakumbh
Check👉👉👉👉 Sree leela (The kissake Girl from Pushpa2)
Consumer Durebuls और Reality स्टॉक गिरे :
Nifty consumer durebuls index में 3.2 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज और Amber इंटरप्राइजेज इसके प्रमुख कारण रहे, डिक्शन टेक्नोलॉजी के शेयर तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद 13 प्रतिशत से अधिक गिरे हैं। वहीं obraj reality और लोढ़ा में भी बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे चलते Nifty रियल्टी इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत गिर गया है।