Rajasthan Crime : दोस्त ने किया बाइक देने से इंकार तो, पहले पिलाई शराब फिर दोस्त को उतारा मौत के घाट

Rajasthan Crime : राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दोस्त ने बाइक चलाने से मना कर दिया तो दूसरे दोस्त ने उसकी हत्या कर दी, और उसके शव को जंगलों में फेंक कर फरार हो गया, आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने सुलझाई गुथी।

Rajasthan Crime : राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोटपूतली के बहरोड में एक व्यक्ति ने बाइक के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक उसका दोस्त था जिसने नई बाइक खरीदी थी,जो बाइक आरोपी को पसंद आ गई थी,

जब उसके अपने दोस्त ने उसे बाइक चलाने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी,बहरोड सदर थाना अधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि किरतपुर के पास जंगल में 19 जनवरी को एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला था, व्यक्ति के चेहरे और पेट पर धारदार हथियार के निशान थे।

Read more 👉👉👉👉 Allison Fiona International Model ने साड़ी में बिखेरे जलवे

तलाशी के दौरान व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हरियाणा के जिले महेंद्रगढ़ के गांव सालिमपुर निवासी 45 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है।

Rajasthan Crime : आरोपी ने पुलिस को बताई हत्या की पूरी कहानी:

Rajasthan Crime : हरियाणा के जिले रेवाड़ी का रहने वाला 34 वर्षीय रिंकू ने अपने दोस्त राजकुमार की हत्या कर कर उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया था, दरअसल राजकुमार 3 महीने पहले नौकरी करने बहरोड आया था, जहां उसकी फैक्ट्री में मुलाकात रिंकू से हुई थी, इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।

20 दिन पहले राजकुमार ने नई बाइक खरीदी थी, उसने अपनी बाइक के अपने दोस्त रिंकू को दिखाई, उसकी बाइक को रिंकू ने चला कर देखी जो रिंकू को काफी पसंद आई थी। जिसके बाद से ही रिंकू हमेशा उसकी बाइक चलाने के लिए मांगता था, लेकिन जब एक दिन राजकुमार ने रिंकू को बाइक देने से मना कर दिया तो रिंकू इस बात पर काफी नाराज हो गया था।

Read more 👉👉👉👉 उत्तरी गाजा का एक दिल दहला देने वाला वीडियो

इसके बाद रिंकू ने राजकुमार की हत्या करने की साजिश रच डाली। बीते 19 जनवरी को कंपनी से छुट्टी होने के बाद रिंकू ने राजकुमार को पार्टी के बहाने अपने साथ लेकर गया, यहां पर दोनों ने शराब पी रिंकू ने प्लान के मुताबिक राजकुमार को अधिक शराब पिलाई जब राजकुमार अचेत हो गया तो रिंकू ने चाकू से राजकुमार पर हमला कर दिया, पुनीत राजकुमार के ऊपर तीन से चार वार किया जिसमें राजकुमार लहूलुहान हो गया, उसके बाद रिंकू राजकुमार के शव को जंगल में फेंक कर वहां से फरार हो गया।

पुलिस को शॉप मिलने की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया पुलिस ने मुखबिर और कंपनी में काम करने वाले से पूछताछ के आधार पर मामले का खुलासा किया और आरोपी रिंकू गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रिंकू ने हत्या की पूरी कहानी पुलिस को बताई और हत्या को कबूल भी किया है।

2 thoughts on “Rajasthan Crime : दोस्त ने किया बाइक देने से इंकार तो, पहले पिलाई शराब फिर दोस्त को उतारा मौत के घाट”

  1. Pingback: Khusi Dubey television actress share vaction pictures on social media - Glamourthenewsnoodle

  2. Pingback: जब Pitbull टूट पड़ा एक आम कुत्ते पर 😱😱 देखें Video - Viral Fact

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 7 Entrepreneurs of the year 2025 Best Winter Soups! Healthy, Comforting & Warming 10 healthy tiffin lunch ideas for your little ones Top 10 benefits of keeping Ganga water at home 10 yoga asanas that can help with weight loss 10 indoor plants that can help keep you healthy 10 of the best places to visit in Nepal 10 popular and well-loved cat breeds Dry fruits to avoid heart patient Some of the best healthy snacks 10 Beautiful Places in Langkawi: A Tropical Paradise The most dangerous dogs breed Samsung S25 utra new features Horror Cave, No One Alive 10 places you must visit in Arunachal Pradesh India Top 10 Mediaeval Torture Museum Most Beautiful places in Bolivia Spicy Indian Breakfasts to Kickstart Your Day Top richest pickle ball players Breakfast ideas that can help boost your metabolism