Nagpur RBI News RBI के सामने मूंगफली बेचने वाला 2000 के नोट को करवाता था एक्सचेंज, गिरोह का हुआ भंडाफोड़
Nagpur RBI Bank: महाराष्ट्र के नागपुर में 2000 रुपए के चलन से बाहर नोट को एक्सचेंज करने के बदले में 200 से 1 हजार रुपए तक का लेते थे कमिशन, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश।
Nagpur RBI News RBI के सामने मूंगफली बेचने वाला 2000 के नोट को करवाता था एक्सचेंज, गिरोह का हुआ भंडाफोड़, Nagpur RBI Bank: महाराष्ट्र के नागपुर में एक अजब गजब का मामला सामने आया है, दरअसल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के लोग 2 रुपए के नोट को नागपुर स्थित रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यालय में एक्सचेंज करवाते थे। जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।
क्या है पूरा मामला: Nagpur RBI News
नागपुर स्थित रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यालय एक व्यक्ति मूंगफली बेचता है। लेकिन मूंगफली बेच रहे इस व्यक्ति का काम कुछ और ही था, दरअसल मूंगफली बेचने वाला व्यक्ति एक गिरोह चलता था, जिसमें शामिल व्यक्ति 2 रुपए के नोट को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यालय में एक्सचेंज करवाते थे, और इसके बदले में लोगों से कमीशन खाते थे।
वही नागपुर शहर की सदर पुलिस ने बताया कि आरोपिओं में नंदलाल मौर्य, किशोर बहोरिया, रोहित बावने और अनिल जैन शामिल है। नंदलाल मौर्य आरबीआई के सामने मूंगफली विजेता है और अनिल जैन के गाने पर वह एक युवक और महिला की मदद से आरबीआई के काउंटर से दो हजार रुपए के बंद हुए नोटों के बदले 500 रुपए की नोट मंगवाता है।
आरोपी लोगों से 2 हजार रुपए को एक्सचेंज करवाने के लिए 200 से 1000 रुपए तक की कमीशन का डिमांड करते हैं। वहीं पुलिस को आरोपी के पास से 2 लाख रुपए भी मिले हैं। पुलिस को बरामद हुए रुपए में से 2 हजार और 500 रुपए के नोट भी शामिल है। इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल जैन मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है और वह 2 हजार रुपए के नोट एक्सचेंज करने के साथ-साथ नए नोटों का भी व्यापार करता है।
Nagpur RBI News: जांच पड़ताल जारी है डीसीपी
नागपुर पुलिस के डीसीपी राहुल मदने ने बताया कि अब तक चलने से बाहर हुए 2 हजार रुपए के नोट नागपुर आरबीआई से एक्सचेंज किए जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जड़ तक पहुंचाने के लिए बारिकियों से जांच पड़ताल की जा रही है।
डीसीपी राहुल मदने
कब हुआ था 2000 का नोट चलन से बाहर :
बता दे की 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था।
Visit Homepage: https://thenewsnoodle.com/