Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ लेकर अफवाह फैलाने वाले दो ट्विटर हैंडल के खिलाफ क्षेत्र की अखाड़ा कोतवाली में FIR दर्ज,कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ लेकर अफवाह फैलाने वाले दो ट्विटर हैंडल के खिलाफ महाकुंभ क्षेत्र की अखाड़ा कोतवाली में FIR दर्ज,कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।प्रयागराज महाकुंभ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो ट्विटर हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है। दरअसल महाकुंभ जिला क्षेत्र में दो ट्विटर हैंडल से भ्रामक सूचनाएं फैलाई गई थी।
इसके बाद क्षेत्र की अखाड़ा कोतवाली में बीएनएस की धारा 298 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज कराया गया है। वहीं मामले में इंजीनियर सूरज कुमार और एडवोकेट नजमीन अख्तर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, दोनों ने अपने ट्वीट अकाउंट पर महाकुंभ क्षेत्र में एक बच्ची और कुछ साधुओं की झूठी खबर वाले वीडियो पोस्ट किए थे।
Check 👉👉👉👉 इंदौर की मोनालिसा हुई परेशान
वीडियो में दावा किया गया था कि अखाड़े से जुड़े हुए साधु इस बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे जिसके बाद क्षेत्र की अखाड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Mahakumbh 2025: हो जाइए सावधान
दोषी पर होगी उचित कार्रवाई : महाकुंभ क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष के मुताबिक इस मामले में ट्विटर हैंडल के यूआरएल के जरिए आरोपियों का पता लगाया जा रहा है, जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।