Kanpur News: आधी रात को रिक्शा वाले ने डायल 112 पर फोन कर मांगी मदद मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के संग की मारपीट कर उसके जेब से 675 रुपए लेकर फरार हो गए। अब मामला तून पकड़ने के बाद एसीपी ने दिया मामले की जांच करने का आदेश।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिक्शा वाले ने खाकीवर्दी पर मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप लगाया है, पीड़ित रिक्शा वाले का कहना है उसने आधी रात मदद के लिए डायल 112 पर कॉल किया था।
उसके बाद उसकी मदद के लिए वहां दो सिपाही पहुंचे थे लेकिन मदद के बजाय उन्होंने रिक्शा वाले वह पहले तो जमकर पीटा फिर उसके बाद उसके जेब में रखे 675 रुपए भी छीन लिए।
Kanpur News: यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का है जहां एक रिक्शा चालक उपेंद्र कुमार ने रात 11 बजे वह अपने मालिक का ई रिक्शा खड़ा करके घर जा रहा था लेकिन रात के समय कोई साधन नहीं मिल रहा था इसी दौरान किसी ने कहा की डायल 112 नंबर पर फोन करने पर उसको मदद मिल जाएगी। जिसके बाद पीड़ित ने डायल 112 नंबर पर फोन कर दिया।
आप की जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह आदेश है कि किसी व्यक्ति को कोई साधन न मिले तो उत्तर प्रदेश पुलिस उस व्यक्ति को घर तक पहुंचाएगी। जिसके बाद रिक्शा चालक उपेंद्र कुमार ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली, थोड़ी ही देर में एक बाइक पर सवार होकर दो सिपाही आ गए।
पीड़ित रिक्शा वाले का आरोप है कि उसने जैसे ही पुलिस कर्मियों से कहा कि उसको घर भिजवा दीजिए तो सिपाही नाराज हो गए और उसको मारने पीटने लगे, इसमें उपेंद्र के कपड़े तक फट गए कथित तौर पर उसकी जेब में रखें 675 रुपए भी पुलिसकर्मी छीन लिए
Read more 👉👉👉👉 Harry Potter पहुंचे महाकुंभ
Read more 👉👉👉👉 Megha Shukla in Mirzapur 3 ?
अस्पताल पहुंचे पीड़ित ने कराया इलाज : Kanpur News
Kanpur News: पुलिस की पिटाई से चोटिल उपेंद्र कुमार ने डायल 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई जो उसे लेकर काशीराम हॉस्पिटल गई जहां उसका इलाज हुआ इसके अगले दिन उपेंद्र ने थाने में शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई फिर वह परिवार के साथ महाकुंभ चला गया
जहां पर उसने अपनी साली की शादी अटेंड की। घर आने के बाद उपेंद्र फिर से थाने में जाकर पूछ कि आरोपी पुलिस वालों पर क्या कार्रवाई हुई तो उसे भगा दिया गया जिस पर अब उपेंद्र ने मीडिया के सामने आपबीती सुनाई है।
दोषी पर होगा कार्यवाही : एसीपी
वही इस मामले में चकेरी क्षेत्र के एसीपी दिलीप सिंह का कहना है कि रिक्शा वाले को बुलाया गया है, पीड़ित से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी,यह भी जांच का विषय है कि आखिर उसने इतने दिनों तक पुलिस के शिकायत क्यों नहीं की। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह घटना 27 दिसंबर की बताई जा रही है।
1 thought on “Kanpur News: डायल 112 कर मांगी मदद, पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा”