Instagram Love : उत्तर प्रदेश के देवरिया पति के प्रताड़ना से तंग आकर दोनों महिलाओं ने आपस में शादी रचा ली, 6 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों में दोस्ती।
Instagram Love : उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां बीते गुरुवार को दो महिलाओं ने मंदिर जाकर आपस में शादी रचा ली। दोनों महिलाओं का कहना है कि उनके पति पर उन्हें प्रताड़ित करते थे, इसी बीच दोनों महिलाओं की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, दोनों महिलाओं की दूसरे से 6 साल तक बातचीत करती रही
बातचीत इतनी बढ़ गई थी कि दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठी, बीपी गुरुवार को दोनों ने मंदिर में एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली है उनका कहना है कि अब उन्हें एक दूसरे से कोई दूर नहीं कर सकता। बताया जा रहा है कि यह मामला गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र का है।
Watch more Khusi Dubey television actress share vaction pictures on social media
दोनों महिलाओं का अपने पतियों पर आरोप है कि वह शराब के नशे में मारपीट करते थे जिससे वह तंग आकर मायके रहने लगी थी वहीं दूसरी महिला ने कहा कि उसका पति भी शराब पीता था और उसे पर बेवजह सब करता था जिसके चलते उसने पति को छोड़ दिया है है।
Instagram Love : एक दूसरे की मांग में सिंदूर भर महिलाओं ने रचाई शादी

मिली जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को दोनों महिलाएं गोरखपुर के देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंच गई यहां मंदिर में दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली। फिलहाल अभी उनके पास कोई मकान नहीं है बताया जा रहा है कि वह अपनी जिंदगी शुरुआत किराए के मकान से करेगी।
Watch more Train Stunt Man : हाथ छुटा और खेल खत्म
Pingback: Saloni singh Started from tiktok, now have millions fans on Instagram - Glamourthenewsnoodle
Pingback: Sonarika Bhadoria loves to wear saare - Glamourthenewsnoodle